पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग, 8 पुरुष, 2 महिलाएं गिरफ्तार - पन्ना में गैंग से 14 लाख के जेवर, कट्टा-कारतूस जब्त हुए

पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग, 8 पुरुष, 2 महिलाएं गिरफ्तार - पन्ना में गैंग से 14 लाख के जेवर, कट्टा-कारतूस जब्त हुए

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-24 08:47 GMT
पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग, 8 पुरुष, 2 महिलाएं गिरफ्तार - पन्ना में गैंग से 14 लाख के जेवर, कट्टा-कारतूस जब्त हुए

डिजिटल डेस्क पन्ना । झूठी शादी रचाकर दूल्हे के घर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चुराने वाली दुल्हन गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग में दो महिलाएं तथा आठ पुरूष शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि गैंग के सदस्यों द्वारा जिले में जो सवा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया गया, उनमें अलग-अलग मामलों में इस गैंग से जुड़े अन्य 6 सदस्यों जिसमें दो महिलाएं तथा चार पुरूष के नाम सामने आये हैं जो कि फरार हैं। इस गैंग से पुलिस ने कट्टा-कारतूस के साथ 16 तोला वजनी सोने के तथा 5 किलो वजनी चांदी के जेवरात, लैपटॉप, प्रिंटर जब्त किए गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 14 लाख 25 हजार रूपये आंकी गई है। दुल्हन गैंग की गिरफ्तारी और पन्ना जिले के थाना क्षेत्रों में दर्ज सवा दर्जन चोरी, नकबजनी से संबंधित मामलों का खुलासा भी पुलिस ने किया है। 
इस तरह पकड़ में आई गैंग 
 थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना अरूण सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम को सूचना मिली कि शादियां कराकर लोगों के घर से जेवरात एवं नकदी लेकर फरार होने के साथ ही चोरी, नकबजनी की घटनाओं में शामिल गैंग के सदस्य पन्ना में एक घर में छुपे हुये हैं तथा चोरी के माल के बंटवारे के संबंध में बातचीत कर रहे हैं। जिसके बाद मुखबिर की सूचना के अनुसार धाम मोहल्ला स्थित उस घर में पहुंचे जहां आरोपी गैंग छिपी हुई थी। पुलिस की टीम द्वारा घर में मौजूद मिले गिरोह के 10 सदस्यों जिसमें 8 पुरूष तथा दो महिलाओं की गिरफ्तारी की गई, जिनसे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य वारदातों के संबंध में पूछतांछ की गई जिसमें गिरोह के पकड़े गये 10 सदस्यों तथा प्रकरणों में शामिल 8 अन्य सदस्यों द्वारा अलग-अलग सदस्यों के समूह द्वारा पन्ना जिले में कुल सवा दर्जन वारदातों को अंजाम दिये जाने का खुलासा हुआ। प्रकरणों में शामिल दो महिलाओं तथा आठ पुरूषों की गैंग पकड़ ली गई है जबकि गिरोह के 6 सदस्य जिनमें 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है, गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News