एक लाख रू. के तार के साथ आरोपी गिरफ्तार, फैक्ट्री में की थी चोरी  

एक लाख रू. के तार के साथ आरोपी गिरफ्तार, फैक्ट्री में की थी चोरी  

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-19 09:02 GMT
एक लाख रू. के तार के साथ आरोपी गिरफ्तार, फैक्ट्री में की थी चोरी  

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर पुलिस ने फैक्ट्री से तार चोरी के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास से एक लाख की तार बरामद की गई है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि सरलानगर में संचालित सीमेंट फैक्ट्री के टेलीफोन एक्सचेंज रूम से रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश ने 100 मीटर तार चोरी कर लिया था। यह बात पता चलने पर सुरक्षा अधिकारी काशीनाथ यादव पुत्र मगरू सिंह यादव 50 वर्ष निवासी सोनवारी ने थाने में शिकायत की तो आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी गई। संभावित ठिकानों पर दबिश देने के अलावा संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया। इसी दौरान अफसर खान पुत्र सुलेमान खान 20 वर्ष निवासी सोनवारी थाना मैहर से भी पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए छिपाकर रखी गई तार बरामद करा दी। जब्त तार का मूल्य 1 लाख रुपए आंका गया है। गौरतलब है कि सीमेंट फैैक्ट्री से तार चोरी की यह तीसरी वारदात है। पुलिस ने तीनों ही मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो लाखों की तार भी बरामद कर ली है।
ये रहे शामिल
तार चोरी के आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी के साथ आरक्षक अनूप सिंह, शिवम तिवारी और नीरज सिंह शामिल रहे।
 

Tags:    

Similar News