85 लाख रूपये कीमती शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

85 लाख रूपये कीमती शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-10 08:38 GMT
85 लाख रूपये कीमती शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क् जबलपुर ।  क्राईम ब्रांच  एवं थाना अधारताल की टीम ने 2 आरोपियों से लगभग 85 लाख रूपये कीमती अवैध शराब जब्त की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि पिछली रात्रि लगभग 11 : 00 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0155 जिसको कटनी का रहने वाला अश्विनी शर्मा चला रहा है और यह जिला धार से जिला शहडोल जा रहा है। ट्रक में अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब लेाड है । पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक क्रमंाक एमपी 09 एचजी 0155 जबलपुर से कटनी की तरफ जाते हुये ट्रक को स्टापर लगाकर रोका गया, ट्रक रूकने के बाद चालक एवं कण्डक्टर ट्रक से उतरे, नाम पता पूछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम अश्विनी शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी जागृति कालोनी थाना एनकेजे जिला कटनी  एवं सहचालक ने रामरतन राय उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी कला थाना रीठी जिला कटनी बताया, दोनों से  पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।  ट्रक का तिरपाल खुलवाकर चैक करने पर ट्रक में बिल्टी के अनुसार 1300 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब लोड थी एवं पेटियों के ऊपर तीन प्लास्टिक की बोरियां एव तीन सुतली की बोरियों में अंगे्रजी एव देशी शराब रखी थी जो बोरियों मे रखी शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक उत्तर नही दिये । ट्रक चालक एवं सहचालक अतिरिक्त शराब का परिवहन करते मिले जिनके द्वारा अनुज्ञा पत्र की शर्तों की उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवही की गयी।

Tags:    

Similar News