नागपुर मनपा ने किया स्कूलों का सैनिटाइजेशन

नागपुर मनपा ने किया स्कूलों का सैनिटाइजेशन

Tejinder Singh
Update: 2020-11-22 11:54 GMT
नागपुर मनपा ने किया स्कूलों का सैनिटाइजेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा ने स्कूल खोलने की पूर्व तैयारी शुरू कर दी। शनिवार को स्कूलों की इमारतों के साथ ही परिसर का सैनिटाइजेशन किया गया। 23 नवंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की चार घंटे क्लास लेने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन मनपा आयुक्त ने शनिवार को 13 दिसंबर तक शहर के सभी स्कूल बंद रखने का फरमान जारी किया है। मनपा के 25 हाईस्कूल और 4 जूनियर कॉलेज है। राज्य सरकार ने नौंवीं से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई चालू करने की सशर्त अनुमति दी है। स्कूल खोलने से पहले स्कूलों का सैनिटाइजेशन, शिक्षकों का आरटीपीसीआर टेस्ट, स्कूल में सभी का नियमित थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल की जांच, सैनिटाइजर व हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करने की शर्त रखी है।

मनपा ने स्कूलों को थर्मल स्क्रीनिंग के लिए थर्मामीटर, पल्स ऑक्सिमीटर, सैनिटाइजर की उपलब्ध फंड से खरीदी करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों का सैनिटाइजेशन मनपा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। शनिवार को पेंशन नगर उर्दू हाईस्कूल, आरबीजीजी हिंदी माध्यमिक स्कूल, बस्तरवारी माध्यमिक स्कूल दहीबाजार, लालबहादुर शास्त्री हाईस्कूल हनुमान नगर, बस्तरवारी हिंदी स्कूल, सुरेंद्रगढ़ हाईस्कूल आदि स्कूलों का सैनिटाइजेशन किया गया। मार्च महीने से बंद पड़े स्कूलों के टेबल, कुर्सियां तथा रजिस्टर व फाइलों पर जमी धूल हटाकर साफ की गई। स्कूल परिसर को भी साफ-सफाई कर चमकाया गया।

Tags:    

Similar News