शिवसेना में शामिल हुए सतीश चतुर्वेदी के बेटे दुष्यंत, उद्धव बोले- मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

शिवसेना में शामिल हुए सतीश चतुर्वेदी के बेटे दुष्यंत, उद्धव बोले- मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

Tejinder Singh
Update: 2019-06-23 15:00 GMT
शिवसेना में शामिल हुए सतीश चतुर्वेदी के बेटे दुष्यंत, उद्धव बोले- मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी के बेटे दुष्यंत चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल हो गए हैं। रविवार को मातोश्री में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में दुष्यंत ने शिवसेना का दामन थाम लिया। उद्धव ने दुष्यंत को शिवबंधन बांधकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान उद्धव ने कहा कि दुष्यंत अब आपको भगवा झंडा लेकर आगे चलना है। पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ने कहा कि दुष्यंत को अच्छी जिम्मेदारी जल्द ही दी जाएगी। पूर्व और पश्चिम विदर्भ में शिवसेना पूरी ताकत के साथ काम करेगी। सूत्रों के अनुसार विदर्भ में पार्टी की और ताकत बढ़ाने के लिए शिवसेना दुष्यंत को बड़ा पद दे सकती है। विदर्भ में विपक्ष के बजाय अब सहयोगी दल भाजपा ही शिवसेना के सामने चुनौती है। ऐसे में शिवसेना युवा चेहरे के रूप में दुष्यंत को अहम जिम्मेदारी दे सकती है। दुष्यंत के शिवसेना में प्रवेश करना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि दुष्यंत के पिता सतीश लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं। 

Tags:    

Similar News