सतना: विभागों में आवष्यक वस्तुओं का क्रय लघु उद्योग के माध्यम से करने के आदेश जारी

सतना: विभागों में आवष्यक वस्तुओं का क्रय लघु उद्योग के माध्यम से करने के आदेश जारी

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-18 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। सतना शासकीय विभागों में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं का क्रय मप्र लघु उद्योग निगम के माध्यम करने के आदेश मप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक भास्कर लाक्षाकार द्वारा जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि मप्र भंडारण क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम-2015 के नियम-8 में भी यह प्रावधान है कि अनारक्षित सामग्री की दरें मप्र लघु उद्योग निगम में उपलब्ध होने की दशा में क्रयकर्ता द्वारा इस संस्था से भी सामग्री क्रय की जा सकेगी। वस्तुओं के क्रय के लिए पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए ई-टेंडरिंग प्रणाली में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय निविदाएं एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर आमंत्रित की जा रही है। प्रबंध संचालक श्री लाक्षाकार ने बताया कि लघु उद्योग निगम एकमात्र उपार्जनकर्ता एजेंसी है, जिसके द्वारा एंड टू एंड डिजीटाईजेशन अपनी संपूर्ण प्रक्रियाओं का किया गया है, ताकि अधिकतम बेहतर दरों पर वस्तुओं का प्रदाय किया जा सके। क्रयकर्ता विभाग अपना इनडेंट (मांग) भी ऑनलाईन दर्ज करवा सकते है तथा कार्यादेश जारी करना, परिवर्तन करना इत्यादि भी ऑनलाईन किए जा रहे है। नवाचारों के अंतर्गत निगम ने प्रदाय सामग्री के गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित किया है।

Similar News