सतना: रोडमैप के लिए 13 जनवरी तक लिए जाएंगे सुझाव

सतना: रोडमैप के लिए 13 जनवरी तक लिए जाएंगे सुझाव

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना नगर पालिक निगम के वर्ष 2021 से 2026 तक के लिए पंचवर्षीय रोडमैप तैयार कर राज्य शासन को भेजा जा रहा है। नगर पालिक निगम सतना के प्रशासक और कलेक्टर अजय कटेसरिया ने शहर के विकास की निरंतरता एवं संवहनीयता को बनाए रखने के लिए पंचवर्षीय विकास के रोडमैप पर शहर के नागरिकों से 13 जनवरी तक सुझाव आमंत्रित किए हैं। आयुक्त नगर निगम अमनवीर सिंह ने बताया कि शहर के नागरिक समावेशी शहरी विकास, संवहनीयता विकास, राजस्व एवं प्रशासनिक सुधार, शहरी सेवा प्रदाय की गुणवत्ता में सुधार तथा नगरीय नियोजन के माध्यम से शहरी अर्थव्यवस्था में सुधार विषय पर अपने सुझाव नगर पालिक निगम के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक F-32 में ई-मेल commsatna@mpurban.gov.in अथवा वाट्सअप नंबर 7000188820, कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 228818 पर दे सकते हैं। सुझावों को संकलित करने प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम अरूण तिवारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नागरिकों से 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

Similar News