कैलाशधाम से सिद्ध घाट तक निकाली जाएगी सत्याग्रह पद यात्रा - नर्मदा जयंती पर होगा आयोजन

कैलाशधाम से सिद्ध घाट तक निकाली जाएगी सत्याग्रह पद यात्रा - नर्मदा जयंती पर होगा आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-03 09:25 GMT
कैलाशधाम से सिद्ध घाट तक निकाली जाएगी सत्याग्रह पद यात्रा - नर्मदा जयंती पर होगा आयोजन

 आंदोलन के 108 दिन पूर्ण होने पर हुई बैठक
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। माँ नर्मदा और गौ माता के संरक्षण के लिए समर्थ भैया जी सरकार के अन्न आहार का परित्याग सत्याग्रह करने के  108 दिन पूरे होने पर नर्मदा मिशन व अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, समितियों ने अरिहंत पैलेस में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शासन-प्रशासन द्वारा उदासीन बने रहने पर रोष व्यक्त किया गया। साथ ही बताया गया कि नर्मदा जयंती 18 फरवरी को शिवपुत्री  माँ नर्मदा की रक्षा के लिए समाज व शासन-प्रशासन को जगाने के उद्देश्य से संस्कार कांवड़ यात्रा की तरह  कैलाश धाम से सिद्ध घाट सत्याग्रह पद यात्रा निकाली जाएगी।  समर्थ सद््गुरु भैया जी सरकार ने सभी नर्मदा भक्तों से जाति-पाति, पंथ संप्रदाय, राजनैतिक दलों से ऊपर उठकर जीवनदायिनी माँ नर्मदा और गौ माता के संरक्षण के लिए एक साथ आने का आह्वान किया।  बैठक में भारत सिंह यादव, निलेश रावल, विशाल तिवारी, शिव यादव, कमलेश सिंह, गौरैया यादव, रवीन्द्र कुशवाहा, राजीव पटेल, राम रतन यादव आदि उपस्थित रहे। 
 

Tags:    

Similar News