दो दिन के अवकाश पर गए एसडीएम और तहसीलदार - छिंदवाड़ा कांड का असर

दो दिन के अवकाश पर गए एसडीएम और तहसीलदार - छिंदवाड़ा कांड का असर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-22 08:42 GMT
दो दिन के अवकाश पर गए एसडीएम और तहसीलदार - छिंदवाड़ा कांड का असर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । छिंदवाड़ा में एसडीएम के मुँह पर स्याही पोतने व नायब तहसीलदार पर हमले सहित राजस्व अधिकारियों के साथ आए दिन हो रहीं घटनाओं के विरोध में जबलपुर जिले के राज्य प्रशासनिक सेवा के 15 एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, 26 तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जिले के आरआई, पटवारी सोमवार से दो दिवसीय अवकाश पर चले गए हैं। इस दौरान वह राजस्व संबंधी कार्य नहीं करेंगे, मौजूदा हालातों को देखते हुए सिर्फ कोविड से जुड़े कार्य ही करेंगे।  इस मौके पर राजस्व अधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए माँग की कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने शासन द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहीं इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच वे अपनी जान की परवाह किए बिना कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपते समय राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार संघ के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, जेडीए सीईओ राजेन्द्र राय, नमिषा जायसवाल, आशीष पांडे आदि राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
 

Tags:    

Similar News