50 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार, जबलपुर में ईओडब्ल्यू द्वारा ट्रैपिंग की पहली कार्रवाई

50 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार, जबलपुर में ईओडब्ल्यू द्वारा ट्रैपिंग की पहली कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-26 18:11 GMT


-रानी अवंती बाई सागर परियोजना बाईं तट नहर संभाग क्रमांक दो में पदस्थ है संतोष कुमार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रानी अवंती बाई सागर परियोजना बाईं तट नहर संभाग क्रमांक-2 के एसडीओ द्वारा प्राधिकरण में जमा ठेकेदार की सुरक्षा निधि निकालने के नाम पर रिश्वत की माँग की गई थी। इसकी शिकायत पीडि़त ठेकेदार द्वारा ईओडब्ल्यू से की गई थी। शिकायत की जाँच करते ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार की रात बरगी हिल्स स्थिति परियोजना कार्यालय में छापा मारा और रिश्वत लेते हुए एसडीओ संतोष कुमार रैदास को रंगे हाथोंं दबोच लिया। ईओडब्ल्यू जबलपुर द्वारा की गई ट्रैपिंग की यह पहली कार्रवाई बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण के ठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह को एक शिकायत देकर बताया था कि रानी अवंती बाई सागर बाईं तट नहर गंगई प्रोजेक्ट में सड़क निर्माण का कार्य किया था। जिसके लिए जमा कराई गई सुरक्षा निधि व परफॉर्मेंस डिपॉजिट की राशि निकालने के िलए आवेदन किया था। उक्त आवेदन पर स्वीकृति प्रदान करने गंगई प्रोजेक्ट एसडीओ रैदास द्वारा रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायत की जाँच उपरांत ईओडब्ल्यू एसपी के िनर्देश पर एक टीम गठित कर प्रार्थी को रिश्वत की रकम 50 हजार रुपये लेकर बरगी हिल्स स्थित परियोजना संभाग क्रमांक 2 के कार्यालय भेजा गया और जैसे ही एसडीओ ने रिश्वत ली ईओडब्ल्यू टीम ने उसे दबोच लिया। छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी रही वहीं टीम द्वारा एसडीओ के कांचघर स्थित निवास पर भी कार्रवाई कर सम्पत्ति की जाँच की जा रही है। कार्रवाई में डीएसपी मंजीत सिंह, निरीक्षक धामी, शशिकला, मुुकेश खम्परिया, आरक्षक सुमित पांडे, नितेश डोंगरे, अभिनव, नवीन आदि शामिल थे।

 

Tags:    

Similar News