टीबी और कुष्ठरोग पर नियंत्रण के लिए चलाई जाएगी खोज मुहिम

टीबी और कुष्ठरोग पर नियंत्रण के लिए चलाई जाएगी खोज मुहिम

Tejinder Singh
Update: 2020-11-28 09:50 GMT
टीबी और कुष्ठरोग पर नियंत्रण के लिए चलाई जाएगी खोज मुहिम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत शहर में सक्रिय टीबी और कुष्ठरोगियों की  खोज मुहिम 1 से 16 दिसंबर तक चलाई जाएगी। योग्य निदान और उपचार से वंचित रहने पर मरीज और उसके करीब रहने वालों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। इस खतरे को टालने और बीमारी पर नियंत्रण के लिए मरीजों की खोज मुहिम चलाकर रोग निदान व उपचार किया जाएगा। कोविड संक्रमणकाल में टीबी और कुष्ठरोगी का निदान व औषधोपचार का प्रमाण गत अनेक वर्षों के मुकाबले काफी कम रहने से स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने मरीजों का शीघ्र निदान करने के लिए विविध उपाय योजना का निर्देश दिए हैं।

घर-घर पहुंचेंगे ‘स्वयंसेवक’

इस मुहिम से जुड़ीं आशा वर्कर और प्रशिक्षित स्वयंसेवक अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर पहुंचकर बीमारी के लक्षणों की जानकारी देंगे। बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संपूर्ण जानकारी जुटाकर रोग निदान व उपचार किया जाएगा। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, क्षयरोग अधिकारी डॉ. शिल्पा जिचकार, स्वास्थ्य सेवा सहायक संचालक डॉ. भोजराज मडके ने आह्वान किया है कि मुहिम में सहयोग करने पर टीबी व कुष्ठ रोग का पूरी तरह उन्मूलन करने में सफलता अवश्य मिलेगी।  
 

Tags:    

Similar News