सीहोर: अब ग्रामीण क्षेत्रो में मिलेगा भरपूर पानी शासन ने की 179 नलजल प्रदाय योजनाये स्वीकृत

सीहोर: अब ग्रामीण क्षेत्रो में मिलेगा भरपूर पानी शासन ने की 179 नलजल प्रदाय योजनाये स्वीकृत

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-07 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीहोर। सीहोर भारत शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024 तक सम्पूर्ण जिले के प्रत्येक ग्राम में नलजल प्रदाय योजना के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में एवं गुणवत्ता युक्त पेयजल प्रदाय किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत गठित जिले की जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा 255 नलजल प्रदाय योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। तदानुसार जिला जल एवं स्वच्छता समिति के प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रथम चरण में 179 नलजल प्रदाय योजना की स्वीकृति प्रदान की है। आने वाले समय में सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को, स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। जिले में जीर्णशीर्ण हो चुकी 40 नलजल प्रदाय योजनाओं को भी चालू किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, एवं कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु कार्यादेश विभाग द्वारा जारी किये जा चुके है। कलेक्टर जिला सीहोर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा युद्व स्तर पर शीघ्र ही योजनाओं के कार्य पूर्ण करने के प्रयास किये जा रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा लगातार नलजल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।

Similar News