मप्र फुटबॉल टीम में खेलेंगी छिंदवाड़ा जिले की 4 खिलाड़ी

मप्र फुटबॉल टीम में खेलेंगी छिंदवाड़ा जिले की 4 खिलाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-01 04:05 GMT
मप्र फुटबॉल टीम में खेलेंगी छिंदवाड़ा जिले की 4 खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मप्र फुटबाल संघ की ओर से आयोजित स्टेट लेबल फुटबाल कॉम्पिटिशन हरदा से से मप्र अंडर-14 बालिका टीम की 20 सदस्यों की घोषणा हुई। जिसमें छिंदवाड़ा की 4 बालिकाएं काजल सोनेकार, ताविंदा बानो, तेजस्वी पाल, शुभांगी ब्रम्हे का सिलेक्शन मप्र टीम की ओर से मणिपुर में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
 
छिंदवाड़ा फुटबाल संघ के सचिव विक्रांत यादव ने बताया कि सीहोर में 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद 1 सितंबर को मप्र दल मणिपुर के लिए रवाना होगा। कोच विक्रांत यादव ने बताया कि ये सभी बालिकाएं खेल और युवा कल्याण फुटबाल क्लब के प्रशिक्षण शिविर  में प्रतिदिन प्रैक्टिस करती है। इनकी इस उपलब्धि पर मप्र फुटबाल उपाध्यक्ष पूरन राजलानी, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष रहमतुला बेग, श्रीमती सुनीता यादव डीएसओ, अरूण कपूर, विक्रांत यादव, धर्मेन्द्र वर्मा, आशालता माहोले, महेन्द्र पाल, प्रदीप पटवारी, ईशु परमार, रवि जगताप, अंकित घसमाना तथा सभी फुटबाल प्रेमी जनता ने बधाई दी है। 

भोपाल में अंतर जिला स्तरीय स्पर्धा
जिला फुटबाल संघ की जूनियर अंडर-18 बालिकाओं  की टीम मप्र फुटबाल संघ की ओर से भोपाल में आयोजित मप्र जूनियर इंटर डिस्ट्रिक चैम्पियनशिप के लिए आज जाएगी। टीम में अमीषा पवार, ईशिका थापा, हर्षिखा विश्वकर्मा, अनम कादरी, तृप्ती सोनी, साक्षी सोनी, निहारिका बट्टी, खुश्बू माते, पलक कैथवास, रसना मेहलवंशी, अंशिका मालवी, रिंकी ठाकुर, रिया ठाकुर, साक्षी कवरेती, सोनम विश्वकर्मा, मैनेजर विनीता नेटी कोच विक्रांत यादव शामिल हैं।
 

Similar News