बुजुर्गों की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करें -एसपी 

बुजुर्गों की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करें -एसपी 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-01 09:28 GMT
बुजुर्गों की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करें -एसपी 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। सीनियर सिटीजन की शिकायत को गम्भीरता से सुनने एवं तत्काल विधि अनुसार कार्यवाही किए जाने के लिए एसपी की पहल पर वरिष्ठजन पंचायत का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एसपी कार्यालय पहुँचे पीडि़त वृद्धजनों की शिकायतों को खुद एसपी ने सुना और उनके निराकरण के लिए थानेदारों को निर्देशित किया। इस पंचायत का आयोजन माह में दो बार 15 व 30 तारीख को किया जाना निर्धारित किया गया है। समाज में वृद्धजनों को सम्मान और तत्काल न्याय दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल के अवसर पर एसपी द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है कि सीनियर सिटीजन की शिकायतों को गम्भीरता से सुनें, अपने साथ लेकर मौके पर जायें, दोनों पक्षों को सुनें एवं तत्काल विधि अनुसार कार्यवाही करें। 
पुलिस वरिष्ठजन पंचायत का नाम दिया 
वहीं एसपी ने बताया कि प्रत्येक माह में 1 से 14 तारीख तक सीनियर सिटीजन की जितनी भी शिकायतें आयेंगी, उन सभी शिकायतों में माह की 15 तारीख को एवं दिनांक 15 तारीख के बाद प्राप्त शिकायतों में माह की 30 तारीख   को दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग करेंगे। इसे पुलिस वरिष्ठजन पंचायत का नाम दिया गया है। पहले चरण में दोनों पक्षों की शिकायत सुनेंगे एवं सम्बंधित थाना प्रभारी को पाबंद करेंगे कि समय-समय पर जाकर सीनियर सिटीजन का हालचाल लें। चीता मोबाइलों को भेजें और देखें कि सीनियर सिटीजन की अमूमन जो शिकायतें रहती हैं, घरेलू हिंसा, बेटे-बहू द्वारा प्रताडि़त किया जाना, कई बार उनको खाना नहीं दिया जाता है और घर से निकाल दिया जाता है कुछ मामलों में प्रॉपर्टी को लेकर शिकायतें रहती हैं, ऐसे मामलों को हम निगरानी में रखेंगे और अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। 
 

Tags:    

Similar News