दिव्यांग स्कूल के शिक्षकों को सातवां वेतनमान

दिव्यांग स्कूल के शिक्षकों को सातवां वेतनमान

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-23 15:13 GMT
दिव्यांग स्कूल के शिक्षकों को सातवां वेतनमान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिव्यांग कल्याण आयुक्तालय के तहत आने वाले अनुदानित स्कूलों के 4 हजार 899 शिक्षक और 6 हजार 159 शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित कुल 11 हजार 58 कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन लाभ मिलेगा। राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने यह जानकारी दी। विधानमंडल के बजट सत्र में सामाजिक न्याय मंत्री ने इस बात की घोषणा की थी। सामाजिक न्याय विभाग के तहत गैर सरकारी संगठनों के मार्फत सरकार की तरफ से अनुमोदित दिव्यांग आवासीय, गैर-आवासीय, विशेष स्कूल, कार्यशालाएं और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के बालगृह चलाए जाते हैं। इन सभी स्कूलों के 11 हजार 58 शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की तरफ से सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग की जा रही थी।  

इस विषय में धनंजय मुंडे ने सामाजिक न्याय और वित्त विभाग से समन्वय साधकर सातवां वेतन आयोग लागू करने के संदर्भ में आने वाली त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया था। इसकी पूर्तता करते हुए विभाग ने 23 अप्रैल को इस बारे में फैसला लिया।

Tags:    

Similar News