सावनेर में भीषण आग :  बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का बड़ा नुकसान

सावनेर में भीषण आग :  बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का बड़ा नुकसान

Anita Peddulwar
Update: 2020-02-05 08:37 GMT
सावनेर में भीषण आग :  बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का बड़ा नुकसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सावनेर में बुधवार की सुबह मुलमुले मेंशन में  भीषण आग लग गई जिससे वहां की  बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का काफी नुकसान हुआ। आग पर सावनेर खापा और खापरखेड़ा से आए हुए दमकल वाहनों ने काबू पाया। सावनेर तहसील परिसर में आज सुबह मुलमुले मेंशन की इमारत में आग लग गई इस भीषण आग की वजह से इमारत के अंदर बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यालय की सामग्री जलकर खाक हो गई । कार्यालय के अंदर लगे फर्नीचर भी जलकर नष्ट हो गए । बताया जाता है कि आग की यह घटना सुबह-सुबह हुई । मुलमुले मेनशन के मालिक जयंत मुलमुले को इमारत के अंदर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तब उन्होंने सावनेर दमकल विभाग को सूचना दी। 

सावनेर दमकल विभाग का एक वाहन घटनास्थल पर पहुंचा । आग की तीव्रता को देखते हुए खापरखेड़ा और खापा से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया । करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन इस घटना में बैंक ऑफ बड़ौदा को भारी नुकसान हुआ है। बैंक के अंदर फर्नीचर के साथ वहां रखे गए सारे दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए बताया जाता है कि आग बैंक के स्ट्रांग रूम के दरवाजे तक पहुंच चुकी थी इस स्ट्रांग रूम का दरवाजा लोहे का लगा होने के कारण आग अंदर तक प्रवेश नहीं कर पाई इस बीच दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया । स्ट्रांग रूम के अंदर सोना और नकदी बड़ी मात्रा में रखा हुआ था जो आग की चपेट में आने से बच गया । घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।  शॉर्ट सर्किट  से आग लगने का अंदेशा है।  घटनास्थल पर सावनेर की पुलिस भी पहुंची । मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News