शहडोल मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगे 180 ऑक्सीजन बेड, संभाग को मिलेंगे 16 वेंटिलेटर

शहडोल मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगे 180 ऑक्सीजन बेड, संभाग को मिलेंगे 16 वेंटिलेटर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-14 12:21 GMT
शहडोल मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगे 180 ऑक्सीजन बेड, संभाग को मिलेंगे 16 वेंटिलेटर

डिजिटल डेस्क शहडोल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को शहडोल जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना काल में हर हाल में और हर कीमत पर लोगों की जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसके लिए जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।  -उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियोंं से कहा, कोरोना की दूसरी लहर से तो हम मुकाबला कर ही रहे हैं, संभावित तीसरी लहर के लिए भी अभी से तैयार रहना होगा, ताकि इलाज में किसी तरह की दिक्कत न आए। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्केन और एमआरआई की व्यवस्था की जाएगी। वहां 180 ऑक्सीजन बेड बढ़ा रहे हैं। आईसीयू बेड भरे हैं। 30 बेड आईसीयू में तत्काल बढ़ा लें, भविष्य में और बढ़ाएंगे। भोपाल में भी निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 20 ऑक्सीजन बेड व 20 आईसीयू बेड बढ़ाएं। इसी तरह अनूपपुर जिले में 30 ऑक्सीजन बेड और 10 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे। सीएचसी में भी 70 बेड की व्यवस्था होगी। जबकि उमरिया जिला चिकित्सालय में 40 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जाएंगे। वहीं, अलग-अलग सीएचसी में 30 ऑक्सीजन बेड बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, इलाज के लिए वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी। इसलिए शहडोल में 6 और अनूपपुर व उमरिया में 5-5 वेंटिलेटर दिए जा रहे हैं। इन्हें चलाने टेक्नीशियन की जरूरत पड़ेगी। टेक्नीशियन की व्यवस्था कर उन्हें ट्रेनिंग देकर रखें। तीनों जिलोंं में सुविधाओं का विस्तार करेंगे। भगवान न करे तीसरी लहर आए, लेकिन उसके लिए पहले से तैयारी जरूरी है। 
 

Tags:    

Similar News