बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना को मिला चुनाव चिन्ह

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना को मिला चुनाव चिन्ह

Tejinder Singh
Update: 2020-10-12 07:07 GMT
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना को मिला चुनाव चिन्ह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना का चुनाव चिन्ह तुरहा बजाता व्यक्ति होगा। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने रविवार को यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने चुनाव के लिए किसी दल से गठबंधन नहीं किया है। इससे पहले बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू ने चुनाव आयोग से शिवसेना को पार्टी के निशान धनुष और बाण नहीं देने की मांग की थी। जेडीयू का कहना था कि पार्टी का कहना था कि उसका चुनाव निशान शिवसेना के चिन्ह से मिलता जुलता है। इसके बाद चुनाव आयोग ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना को चुनाव चिन्ह धनुष और बाण नहीं दिया था। इससे पहले साल 2015 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था।  
 

Tags:    

Similar News