सूखा ग्रस्त किसानों की मदद के लिए शिवसेना खोलेगी मदद केंद्र 

सूखा ग्रस्त किसानों की मदद के लिए शिवसेना खोलेगी मदद केंद्र 

Tejinder Singh
Update: 2019-06-14 15:42 GMT
सूखा ग्रस्त किसानों की मदद के लिए शिवसेना खोलेगी मदद केंद्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र से ऐन पहले सत्ताधारी शिवसेना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर आक्रामक हो गई है। शिवसेना की ओर से किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए औरंगाबाद पैटर्न की तर्ज पर हर तहसील में मदद केंद्र शुरू किए जाएंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को दादर स्थित शिवसेना भवन में उद्धव ने जिला प्रमुखों, संपर्क प्रमुखों और मंत्रियों के साथ बैठक की। शिवेसना नेता व प्रदेश के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा कि प्रदेश में फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को बड़े पैमाने पर फंसाया गया है। फसल बीमा योजना के लिए गलत तरीके से आनेवारी का सर्वे किया जाता है। निजी बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को कम पैसे दिए जाते हैं। इसके लिए उद्धव ने सभी जिला प्रमुखों को अगले पांच दिनों में मदद केंद्र (किसान आधार केंद्र) शुरू करने का आदेश दिया है। इन मदद केंद्रों पर किसानों से एक फार्म भरवाया जाएगा। इससे बाद जिन किसानों के साथ अन्याय हुआ है उनको न्याय दिलाने का काम बैंकों और बीमा कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा।

औरंगाबाद के नूतन कालोनी में केंद्र 

शिवसेना के औरंगाबाद के जिला प्रमुख अंबादास दानवे ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि हमने शहर के नूतन कॉलोनी में मदद केंद्र शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि औरंगाबाद में लगभग 6 लाख 72 हजार किसानों ने फसल बीमा कराया था। जिसमें से करीब 52 हजार किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल सका है। इनमें से 10 हजार किसानों के बैंक का खाता नंबर सही न होने के कारण उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका। इसके मद्देनजर इन किसानों ने शिवसेना के मदद केंद्र पर एक फार्म भरकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद हमने बीमा कंपनियों को उनके कॉमन सर्विस सेंटर की चूक बताई। इसके बाद करीब 8500 किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया गया। दानवे ने कहा कि औरंगाबाद को सूखा प्रभावित जिला घोषित किया गया है फिर भी बीमा कंपनियों की ओर से बीमे की राशि बहुत ही कम दी गई है। जबकि यहां के किसानों को 80 से 90 प्रतिशत तक बीमा मिलना चाहिए। निजी बीमा कंपनी किसानों को फंसाने का काम कर रही हैं। इसलिए हम लोग मदद केंद्र के जरिए किसानों को न्याय दिलाएंगे।

Tags:    

Similar News