शिवसेना का सरकार पर हमला- सामना में लिखा 'अराजकता की तरफ बढ़ रहा महाराष्ट्र'

शिवसेना का सरकार पर हमला- सामना में लिखा 'अराजकता की तरफ बढ़ रहा महाराष्ट्र'

Anita Peddulwar
Update: 2018-01-06 14:12 GMT
शिवसेना का सरकार पर हमला- सामना में लिखा 'अराजकता की तरफ बढ़ रहा महाराष्ट्र'


डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भीमा कोरेगांव में हिंसा के लिए देवेन्द्र फडणवीस सरकार पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जाति संघर्ष के कारण महाराष्ट्र  अराजकता और विध्वंस  की ओर बढ़ रहा है शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया कि दलित बंद आयोजित कर रहे हैं और हिंदुत्ववादी संगठन मोर्चा निकाल रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ने की बजाए जाति संघर्ष के कारण  अराजकता और विध्वंस  की ओर बढ़ रहा है।
प्रकाश आंबेडकर की आलोचना 
संपादकीय में कहा गया कि अगर प्रकाश अंबेडकर की अगुवाई वाले भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) की ओर से बुलाया गया बंद शांतिपूर्ण था तो नेता के तौर पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके सहयोगी दिशाहीन हो चुके हैं। कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसमें कहा गया है कि शिव सेना जाति संघर्ष के वक्त मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ एकजुटता दिखा रही थी क्योंकि वह महाराष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करना चाहती थी और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहती थी। मुखपत्र के अनुसार एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में हुई झड़प का इस्तेमाल जाति हिंसा भडकाने में इस्तेमाल करने की कोशिशें हो रही है।  उन्होंने कहा कि किसी भी दलित नेता ने समुदाय के सदस्यों के तेवरों को शांत करने की कोशिश नहीं की जो कि किसी भी तरीके से उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। संपादकीय में कहा गया है कि यह वक्त इस बात की समीक्षा करने का नहीं है कि क्या जाति हिंसा भाजपा को या किसी अन्य पार्टी को लाभ पहुंचाएगी।    

भाजपा और शिवसेना के मतभेद लगातार हो रहे उजागर: राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा और शिवसेना के बीच विवाद उभर रहे हैं। बीच-बीच में शिवसेना द्वारा  भाजपा पर निशाना साधना भी लगातार चल रहा है जिससे आने वाले समय में दोनों के रास्ते अलग-अलग होने की संभावना से इँकार नहीं किया जा सकता। 

 

Similar News