पेड़ पर कपड़े से बंधी मिली खोपड़ी ,एक माह पुरानी होने का अनुमान

मवई थाना के कुम्हा का मामला, पुलिस जांच में जुटी पेड़ पर कपड़े से बंधी मिली खोपड़ी ,एक माह पुरानी होने का अनुमान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-09 10:18 GMT
पेड़ पर कपड़े से बंधी मिली खोपड़ी ,एक माह पुरानी होने का अनुमान

डिजिटल डेस्क मंडला। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कूम्हा के जंगल में कपड़े में लिपटा पेड़ से बंधी खोपड़ी मिली  है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना के बाद मवई पुलिस मौके पर पहुुंची। पुलिस के सिर को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई है। लेकिन सिर काफी दिन पुराना होने के कारण पहचान नही हो पा रही है। पुलिस के द्वारा पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हा के जंगल में ग्रामीणों पेड़ में लटका कपड़े में बंधा मिली देखा। सिर पुरूष का है। पुराना होने के कारण पहचान करना मुश्किल है। इसकी सूचना ग्राम कोटवार की दी गई। कोटवार के द्वारा 100 डायल पर घटना के बारे में बताया गया। यहां मवई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
गांव से लापता है युवक-
कुम्हा गांव में 15दिन पहले संजू पिता अशोक चौधरी 19 वर्ष लापता है। जिसके चलते पुलिस के द्वारा युवक के परिजनों से भी शिनाख्त कराई गई। लेकिन परिजनों ने युवक के होने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा सिर कंकाल को पीएम के लिए भेजा है। टीआई मवई संतोष सिसोधिया ने बताया है कि सिर के  शिनाख्त के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News