लक्जरी कार से तस्करी, 80 हजार की शराब जब्त - शाहनगर से मदिरा लाकर कुठला व बरही क्षेत्र में करते थे सप्लाई

लक्जरी कार से तस्करी, 80 हजार की शराब जब्त - शाहनगर से मदिरा लाकर कुठला व बरही क्षेत्र में करते थे सप्लाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-21 09:57 GMT
लक्जरी कार से तस्करी, 80 हजार की शराब जब्त - शाहनगर से मदिरा लाकर कुठला व बरही क्षेत्र में करते थे सप्लाई

डिजिटल डेस्क  कटनी । कार से शराब लेकर जा रहे आरोपियों को बरही पुलिस ने पकड़ कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। आरोपी कुठला सहित बरही क्षेत्र के सुड्डी, बसाड़ी,पिपरियाकला आदि क्षेत्रों में शराब की सप्लाई करते थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और बगैहा मोड़ पर मंगलवार की सुबइ 69 लीटर अंग्रेजी शराब सहित आरोपियों को पकड़ा। थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर ने सूचना दी थी कार क्रमांक एमपी 20 बी 7713 से शराब लेकर कुछ लोग बरही की तरफ आ रहे हैं। पुलिस की टीम गठित कर रात में ही निगरानी शुरू की गई। सुबह आठ बजे उक्त नंबर की कार बरही की तरफ आते दिखी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक वापस कटनी की तरफ भागने लगा जिसका पीछा करके रोका गया और वाहन की तलाशी ली गई जिस दौरान आठ पेटियों में 92 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त हुई। पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 80 हजार रुपए बताया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पता क्रमश: नीरज पांडेय निवासी उमरियापान तथा राजेश मिश्रा पिता ब्रम्ह शंकर मिश्रा निवासी कैलवारा फाटक शिव नगर बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पन्ना जिले के शाहनगर स्थित दुकान से शराब लाते थे और कुठला सहित बरही क्षेत्र में सप्लाई करते थे। शराब व कार जब्त करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।
पारधियों के डेरे से 40 लीटर कच्ची शराब जब्त
कोरोना संक्रमण के दौरान अवैध शराब का कारोबार बेलगाम हो गया है।बरही थाना क्षेत्र के पिपरियाकला खिरहनी में एसडीओपी शिखा सोनी ने पुलिस के साथ जाकर पारधियों के डेरे पर दबिश दी। यहां पारधी समाज के लोग कच्चीशराब का निर्माण कर रहे थे। पुलिस द्वारा यहां से 25 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट कराया गया। वहीं 40 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई है। आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले जिनके संबंध में पतासाजी की जा रही है।

Tags:    

Similar News