सरकारी राशन दुकानों पर मिलेंगे साबुन, शैंपू और कॉफी

महाराष्ट्र सरकारी राशन दुकानों पर मिलेंगे साबुन, शैंपू और कॉफी

Tejinder Singh
Update: 2021-11-17 12:49 GMT
सरकारी राशन दुकानों पर मिलेंगे साबुन, शैंपू और कॉफी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की सरकारी राशन दुकानों में ग्राहक अब नहाने और कपड़े धोने के साबुन, हैंडवॉश, डिटर्जेंट पाउडर, शैम्पू, कॉफी और चायपत्ती खरीद सकेंगे। राज्य सरकार ने राशन दुकानों को साबून, हैंडवॉश, कपड़े धोने के पावडर, शैम्पू, कॉफी जैसे उत्पाद को बेचने के लिए दुकान में रखने को मान्यता दी है। बुधवार को राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया।

इसके अनुसार सरकार ने राशन दुकानों को उक्त वस्तुओं को रखने की अस्थायी स्वरूप में अनुमति दी है। सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के स्वरूप में समय-समय पर होने वाले परिवर्तन के मद्देनजर इसमें बदलाव किया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वस्तुओं को दुकानों तक पहुंचने और बेचने से मिलने वाले कमीशन के बारे में राशन दुकानों को सीधे संबंधित वितरक कंपनी से संपर्क करना होगा। यह व्यवहार संबंधित कंपनी व उनके थोक व खुदरा वितरक और राशन दुकानों के बीच रहेगा। इसमें सरकार की कोई सहभागिता और हस्तक्षेप नहीं रहेगा। 

 

Tags:    

Similar News