दूसरे के मकान को खुद का बताकर बेचा- शिक्षक से साढ़े 11 लाख की धोखाधड़ी करने वाले पर मामला दर्ज 

दूसरे के मकान को खुद का बताकर बेचा- शिक्षक से साढ़े 11 लाख की धोखाधड़ी करने वाले पर मामला दर्ज 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-04 08:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त द्वारा शिकायत में बताया गया था कि उसने अपने पड़ोसी से दो मकानों का सौदा 11 लाख 54 हजार रुपए में किया था। उक्त मकान पड़ोसी के नहीं थे, लेकिन उसने मकानों को खुद का बताते हुए सौदा किया और रकम ले ली, अब न तो वह रजिस्ट्री करवा रहा है, न ही रकम लौटा रहा है। 
 सूत्रों के अनुसार सीईडी कॉलोनी साईं विहार सुहागी निवासी सहोरन सिंह बागरी उम्र 46 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपने पड़ोसी शारदा प्रसाद बुंदेला से बिजासन मंदिर के पास 17 सौ वर्गफीट के दो मकानों को क्रय करने का सौदा कर 15 अक्टूबर 2018 में 11 लाख 54 हजार में ले लिए थे। उक्त मकानों को शारदा प्रसाद ने अपना बताते हुए राशि प्राप्त कर ली थी, जबकि उक्त मकान उसके न होकर हीरालाल बेन व अशोक बेन के थे। रकम चुकता करने के बाद उक्त मकानों की रजिस्ट्री करवाने के लिये शारदा प्रसाद बुंदेला से कहा तो आनाकानी करने लगा। जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त मकान उसके नहीं हैं और उसने दूसरों के मकानों को खुद का बताकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। जानकारी लगने पर जब रकम वापस माँगी गई तो आरोपी द्वारा 3-3 लाख के चैक व 6 लाख का चैक विशाल के नाम से दिये गए थे जो कि बाउंस हो गये। रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News