सीढिय़ों पर तेल डालकर मारने की साजिश करते हैं बेटा-बहू

सीढिय़ों पर तेल डालकर मारने की साजिश करते हैं बेटा-बहू

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-01 13:03 GMT
सीढिय़ों पर तेल डालकर मारने की साजिश करते हैं बेटा-बहू

डिजिटल डेस्क जबलपुर। समाज में बुजुर्गां को सम्मान दिलाने व उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए एसपी कार्यालय में आयोजित होने वाली वरिष्ठजनों की पंचायत में करीब डेढ़ दर्जन बुजुर्ग शिकायतें लेकर पहुँचे और न्याय की गुहार लगाई। इनमें से अधिकांश शिकायतें परिवारिक रिश्तों में खटास होने व प्रताडऩा को लेकर थीं। इस दौरान एक वृद्धा ने शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा व बहू उन्हें मारना चाहते हैं इसलिए वे सीढिय़ों पर तेल डाल देते हैं। एसपी ने इन शिकायतों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठजनों की पंचायत में पहुँचीं प्रेमनगर निवासी 66 वर्षीय सरस्वती बाई ने एसपी अमित सिंह को बताया कि उनके बेटा और बहू उन्हें करीब दस सालों से प्रताडि़त कर मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा दे रहे हैं। महिला का कहना था कि वे मकान के ऊपरी हिस्से में रहती हैं और उनकी सीढिय़ों पर तेल डाल दिया जाता है जिससे वे फिसलकर गिर पड़े और उनकी जान चली जाए, साथ ही उनकी पेंशन  भी छीन ली जाती है। पीडि़त महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। इसी तरह द्वारका नगर घमापुर निवासी 70 वर्षी हरीचंद नाहर ने भी बेटा-बहू पर प्रताडऩा का आरोप लगाया एवं मकान पर कब्जा किए जाने की शिकायत कर न्याय माँगा। वहीं मदर टेरेसा नगर निवासी मुन्नालाल कुशवाहा उम्र 67 वर्ष ने शिकायत कर बताया कि परिवार के सदस्य उन्हें प्रताडि़त करते हैं और उनकी माँ के द्वारा दी गयी वसीयत गायब कर दी गई है। पीडि़त ने वसीयत व प्रताडऩा से मुक्ति दिलाए जाने गुहार लगाई है। 
बहू कर रही है परेशान - इसी तरह करमेता निवासी मोदन बाई ने शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा कहीं गायब हो गया है, उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। बहू ने दूसरी शादी कर ली है और उन्हें प्रताडि़त कर रही है। पीडि़त वृद्धजनों की शिकायतों पर एसपी द्वारा तत्काल संबंधित थानों को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।
 

Tags:    

Similar News