बेटा-बहू ने अपने माँ-बाप को बेघर किया- पीडि़त दम्पति की शिकायत पर मामला दर्ज 

बेटा-बहू ने अपने माँ-बाप को बेघर किया- पीडि़त दम्पति की शिकायत पर मामला दर्ज 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-04 08:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 76 वर्षीय वृद्ध ने अपने बेटा-बहू पर प्रताडि़त कर घर से बेघर करने का आरोप लगाया है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा-बहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार महाराजपुर बावली निवासी बाबूलाल साहू उम्र 76 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे अपनी पत्नी के साथ वर्तमान में मढ़ई में रह रहे हैं। उन्होंने  वर्ष 1981 में महाराजपुर बावली में एक मकान खरीदा था। उस मकान में वह अपने परिवार सहित रहते थे। उनके साथ उनका बेटा राजेश एवं बहू मीनाक्षी भी रहते थे। वहीं  बड़ा बेटा अपने परिवार सहित मढ़ई में रहता है। वर्ष 2017 में बेटे राजेश साहू एवं बहू मीनाक्षी ने उसे घर से निकाल दिया तथा उसके खरीदे हुये मकान पर कब्जा कर 
मकान का किराया स्वयं ले रहे हैं। बेटा राजेश एवं बहू मीनाक्षी ने उसे व उसकी पत्नी को बेघर कर दिया है। रिपोर्ट पर धारा 24 वरिष्ठ नागरिक माता-पिता भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बेटा-बहू की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News