अनुकंपा नियुक्ति पाते ही बेटे ने मां, भाई को घर से निकाला

- फर्जी सहमति पत्र और प्रताडऩा का मां ने लगाया आरोप अनुकंपा नियुक्ति पाते ही बेटे ने मां, भाई को घर से निकाला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-14 15:17 GMT
अनुकंपा नियुक्ति पाते ही बेटे ने मां, भाई को घर से निकाला

डिजिटल डेस्क सीधी। केन्द्रीय सहकारी बैंक में फर्जी सहमति पत्र लगाकर युवक ने अनुकम्पा नियुक्त पाने के बाद मां और भाई को घर से बेदखल कर दिया है। अनुकंपा नियुक्ति के बाद बेटा तो मजे कर रहा लेकिन मां और दूसरा भाई फरियाद करते घूम रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सेमरिया चौकी अन्तर्गत पुरूषोत्तमगढ़ निवासी बेवा कलावती उर्फ रामरती पत्नी स्व. चन्द्रप्रताप पाण्डेय के पुत्र अमरेन्द्र पाण्डेय ने पिता की मृत्यु के बाद फर्जी कूटरचित सहमति पत्र लगाकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में पिता के स्थान पर अनुकम्पा नियक्ति करा ली है। इतना ही नहीं मां का पेंशन प्रकरण भी रोकवा दिया है। मां और भाई के हिस्से की ग्राम कठौतहा की भूमि बिक्री कराकर उसका पैसा खाते से निकालकर अपने नाम बोलेरो वाहन खरीदकर पुलिस चौकी सेमरिया में लगाया हुआ है और मां व भाई को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। वर्तमान समय में पुरुषोत्तगढ़ स्थित पम्प हाउस में रहकर दोनों अपना जीवन यापन कर रहे है। मां व भाई का सम्पूर्ण दस्तावेज भी आरोपी ने रख लिया है। 1 दिसंबर को आवेदिका के पम्प हाउस में रखे 50 हजार रूपये जबरजस्ती छुड़ाकर ले गया और जान से मारने की धमकी दिया रिपोर्ट करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके पूर्व भी कई रिपोर्ट की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे तंग आकर पुलिस अधीक्षक से फरियाद की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नही था। अब आया है तो इस पूरे मामले की जांच एसडीओपी से कराकर जो दोषी होगें उन पर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी।

 

Tags:    

Similar News