महाराष्ट्र में अकेले 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा, कार्यकारिणी बैठक का लिया निर्णय 

महाराष्ट्र में अकेले 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा, कार्यकारिणी बैठक का लिया निर्णय 

Tejinder Singh
Update: 2019-01-23 15:25 GMT
महाराष्ट्र में अकेले 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा, कार्यकारिणी बैठक का लिया निर्णय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल होने की बजाय अकेले राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बुधवार को हुई पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि पार्टी अभी भी हिस्सेदारी मिलने पर कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि हम चाहते हैं कि फिरकापरस्त ताकतों को हराने और उन्हें सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस-राकांपा सहित दूसरे दल आपस में मिलकर  चुनाव लड़ें और भाजपा को शिकस्त दें । समाजवादी पार्टी कांग्रेस-राकांपा के साथ गठबंधन करना चाहती है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी मुंबई और महाराष्ट्र में अपने बलबूते कुल 10 सीटों पर  चुनाव लड़ेगी।

आजमी की अध्यक्षता में बेलार्ड पियर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में पार्टी के सभी जिला वार्ड और तालुका अध्यक्ष भी मौजूद थे। दरअसल कांग्रेस-राकांपा सपा को अपने गठबंधन में शामिल करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कोई सीट देने को तैयार नहीं जबकि आजमी कम से कम एक सीट चाहते हैं। 
 

Similar News