स्टेट बार चुनाव - जबलपुर के दत्त आए पहले पायदान पर

 स्टेट बार चुनाव - जबलपुर के दत्त आए पहले पायदान पर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-03 07:37 GMT
 स्टेट बार चुनाव - जबलपुर के दत्त आए पहले पायदान पर

आज 13वें दिन सिहोरा व पाटन तहसील के बाद होगी झाबुआ जिले की मतगणना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। 
मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के बारहवें दिन सोमवार को जबलपुर के मनीष दत्त 1134 वोटों के साथ पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर आ गए हैं। वहीं आरके सिंह सैनी जबलपुर से रिकार्ड 532 वोट लेकर टॉप टैन की सूची में अपनी मजबूत जगह बना ली है। मंगलवार को मतगणना के 13वें दिन जबलपुर के सिहोरा और पाटन के बाद झाबुआ जिले की मतगणना की जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक अवस्थी और चुनाव अधिकारी प्रशान्त दुबे के अनुसार बार काउंसिल के सभागार में 17 फरवरी से शुरू हुई मतगणना में सोमवार को बारहवें दिन जबलपुर शहर की दोनों राउण्ड की मतगणना पूरी की गई। उन्होंने बताया कि 23 जिलों की अब तक 23 हजार 316 वोटों के पहले राउण्ड की गिनती पूरी हो चुकी है।
सैनी ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड : चुनाव अधिकारियों के अनुसार जबलपुर के आरके सिंह सैनी  532 वोटों लेकर अपने ही रिकार्ड को तोड़ा। वर्ष 2014 में हुए पिछले चुनाव में भी उन्होंने जबलपुर से सबसे ज्यादा 437 वोट हासिल किए थे। कुल 719 वोटों के साथ आरके सिंह सैनी की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। 5710 मतदाता संख्या वाले जबलपुर से मनीष दत्त को 365 और मनीष तिवारी को 327 वोट मिले।
ये हैं टॉप टेन में
1- मनीष दत्त (जबलपुर)- 1134 वोट
2- विवेक सिंह (इन्दौर)- 957 वोट
3- विजय चौधरी (भोपाल)- 785 वोट
4- मनीष तिवारी (जबलपुर)- 757 वोट
5- सुनील गुप्ता (इन्दौर)- 751 वोट
6- आरके सिंह सैनी (जबलपुर)- 719 वोट
7- नरेन्द्र कुमार जैन (इन्दौर)- 690 वोट
8- हितोषी जय हार्डिया (इन्दौर)- 657 वोट
9- जयप्रकाश मिश्रा (ग्वालियर)- 618 वोट
10- राजेश कुमार शुक्ला (भिण्ड)- 534 वोट
 

Tags:    

Similar News