सीधी में ठेकेदार के यहां स्टेट जीएसटी का छापा, 73 लाख की मिली कर चोरी , दुकान व घर में की दबिश कार्रवाई

सीधी में ठेकेदार के यहां स्टेट जीएसटी का छापा, 73 लाख की मिली कर चोरी , दुकान व घर में की दबिश कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-29 08:25 GMT
सीधी में ठेकेदार के यहां स्टेट जीएसटी का छापा, 73 लाख की मिली कर चोरी , दुकान व घर में की दबिश कार्रवाई

लंबे समय से टैक्स फाइल न करने की शिकायत मिली थी 
डिजिटल डेस्क सीधी ।
 बिजली विभाग के ठेकेदार के शहर स्थित आवास में स्टेट जीएसटी टीम ने छापा मार कार्यवाही की है। इस दौरान 73 लाख रूपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। ठेकेदार द्वारा लम्बे समय से टैक्स फाइल न करने की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। 
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित बिजली विभाग के ठेकेदार भानू कचेर के यहां 22 सदस्यीय टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। पहले दिन की जांच कार्रवाई के दौरान फर्म संचालक एवं संविदाकार भानू कचेर पर करीब 73 लाख की कर चोरी पाई गई है, शेष कागजातों को टीम द्वारा जप्त कर लिये गए है। जांच कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। शहर के आजाद नगर गली नं.3 में स्थित संविदाकार एवं फर्म संचालक भानू कचेर के आवास पर सुबह टीम द्वारा दविश दी गई। स्टेट जीएसटी की मानें तो संविदाकर एवं फर्म संचालक भानू कचेर द्वारा बिजली विभाग के कार्यो, भवन बनवाना, नाली, नहर आदि का निर्माण कार्य कराया जाता रहा है।  फर्म संचालक द्वारा उसका भुगतान संबंधित विभागों से करोड़ों में लिया गया लेकिन फर्म के नाम पर लिये गये भुगतान राशि का अब तक टैक्स फाइल नही किया गया है। जो कुछ टैक्स फाइल हुआ भी है उसमें भी कुछ त्रुटियां पाई गई हैं। जिसको लेकर स्टेट जीएसटी सतना जिले की टीम ने दविश देकर कार्रवाई की। फर्म संचालक एवं संविदाकार के द्वारा विभागों से ली गई राशि से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जांच टीम में राज्य कर अधिकारी विजय पाण्डेय, अमित पटेल, विकास अग्रवाल एवं नवीन दुबे वहीं राज्य कर निरीक्षक बीके निगम, एसके गुप्ता, मृत्युंजय तिवारी सहित 22 सदस्यी टीम शामिल रही है।
लम्बे समय से मिल रही थी शिकायतें
संविदाकार भानू कचेर को लेकर लम्बे समय से काफी शिकायतें मिल रही थी। सौभाग्य योजना के अंतर्गत इनके द्वारा लम्बा घोटाला किया गया था। इसके बावजूद भी विभागीय अमले द्वारा कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण संविदाकार के हौसले बुलंद थे। आज अंतत: जीएसटी टीम ने छापामार कार्यवाही की तो पता चला कि करोड़ों का भुगतान प्राप्त करने वाला संविदाकार द्वारा शासन की कर चोरी कर चपत लगाई जा रही थी। 
अन्य पर भी गिर सकती है गाज
सौभाग्य योजना के तहत बिजली विभाग में करीब आधा सैकड़ा संविदाकार हैं। जिनके द्वारा इसी तरह कर चोरी सहित मनमानी का आलम किया गया है। फिलहाल जीएसटी टीम ने एक संविदाकार के घर छापामार कार्यवाही की है। यदि अन्य संविदाकारो पर भी कार्यवाही की जाएगी तो लाखों की कर चोरी का खुलासा सामने आ सकता है। 
इनका कहना है 
कार्रवाई में करीब 73 लाख रूपये सेरेण्डर करवाये गए है आगे दस्तावेजों की जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। इसका बैंक स्टेटमेंट निकलवाकर कार्रवाई की जायेगी।
बीके निगम राज्यकर निरीक्षक, सतना
 

Tags:    

Similar News