भारतमाला परियोजना में शामिल हुई जबलपुर में बनने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड

भारतमाला परियोजना में शामिल हुई जबलपुर में बनने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-01 13:45 GMT
भारतमाला परियोजना में शामिल हुई जबलपुर में बनने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया पत्र, सांसद राकेश सिंह को भेजी जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर में बनने वाली मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड को भारतमाला परियोजना में शामिल कर लिया गया है। इस हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है और इसकी जानकारी सांसद राकेश सिंह को भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी के जबलपुर प्रवास के दौरान सांसद राकेश सिंह के आग्रह पर मंत्री श्री गडकरी ने इस 112 किलोमीटर लंबी प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड को स्वीकृति दी थी और सांसद श्री सिंह लगातार इस रिंग रोड को भारतमाला परियोजना में शामिल कराने प्रयासरत थे और विगत समय केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से इस आशय से भेंट भी की थी। सांसद श्री सिंह ने बताया कि रिंग रोड को भारतमाला परियोजना में शामिल होने से अब इसके निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा और इसके लिए फंड में कोई कमी नहीं होगी। सांसद श्री सिंह के अनुसार भारतमाला परियोजना में शामिल होने से अब यह रिंग रोड देश की प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हो जाएगी। 

Tags:    

Similar News