डूबने से छात्र की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका -कब्र से निकाल कर सौंपा शव 

 डूबने से छात्र की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका -कब्र से निकाल कर सौंपा शव 

Demo Testing
Update: 2019-09-10 08:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क सतना। चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के भरतघाट से मिले अज्ञात छात्र के शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छात्र सिद्धार्थ केसरवानी की मृत्यु नदी में डूबने से हुई थी, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजन एक बार फिर से पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे। मगर, डॉयटम टेस्ट कराए जाने के आश्वासन के बाद अंतत: मामला शांत हो गया। 
48 घंटे से था लापता 
मृतक छात्र सिद्धार्थ केसरवानी पिता प्रमोद केसरवानी मूलत: शहडोल जिले के ब्यौहारी का रहने वाला था और किराए में कमरा लेकर चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में वी वॉक्स के पांचवे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। उसे 7 सितंबर को आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद था। 8 सितंबर को मंदाकिनी के भरतघाट में एक युवक का शव मिलने पर पुलिस ने पीएम कराया और अज्ञात शव के आधार पर लाश को दफना दिया गया। उधर, मोबाइल बंद होने और संपर्क नहीं हो पाने पर परेशान परिजन चित्रकूट पहुंच गए। थाने पहुंचने पर उन्हें एक अज्ञात शव के संबंध में जानकारी मिली। तस्दीक से इस बात की पुष्टि हो गई कि मृतक छात्र सिद्धार्थ है। नायब तहसीलदार गणेश देव मतार और पीएसआई रुपेन्द्र राजपूत की मौजूदगी में दफन शव निकाला गया और  परिजनों को सौंप दिया गया।  

Tags:    

Similar News