सांपों के प्रति दयाभाव रखकर नागपंचमी मनाने इन छात्रों ने दिया संदेश

सांपों के प्रति दयाभाव रखकर नागपंचमी मनाने इन छात्रों ने दिया संदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-13 12:37 GMT
सांपों के प्रति दयाभाव रखकर नागपंचमी मनाने इन छात्रों ने दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो दिनों बाद नागपंचमी का त्यौहार है। नागपंचमी के दिन सांपों के प्रति दया भाव रखकर त्यौहार मनाने का संदेश पथनाट्य के जरिए छात्राओं ने दिया। इस दौरान संविधान चौक सिविल लाइन में छात्राओं ने नाग की वेशभूषा धारण की व मार्ग से गुजरने वाले लोगों को सांपों के प्रति जागृत किया। पीपल्स फार एनिमल ट्रिटमेंट आफ एनिमल व पिटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य सांपों को लेकर लोगों को जागृत करना था। 

छात्राओं ने आह्वान किया कि सांपों पर दया करें, क्योंकि सांप किसी को ऐसे ही नहीं काटता। सांप से छेड़खानी करने से वे डर जाते हैं और किसी को भी डस लेते हैं। इसलिए सांपों को कैद करने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। छात्राओं ने पथनाट्य के जरिए यह भी बताया का सांपों को दध पिलाने से वे बीमार हो जाते हैं और कई बार उनकी मृत्यु तक हो जाती है। पिटा से राधिका सूर्यवंशी व पीपल्स फार एनिमल से करिश्मा गलानी ने सांपों को लेकर लोगों ने दया भाव रखकर नागपंचमी मनाने का आह्वान किया है। पथ नाट्य में नागों की भूमिका ममता शाहू व लक्ष्मी शाहू ने निभाई। वालेंटियर के रूप में उत्कर्षा पाटील व साक्षी तांबे ने जिम्मेदारी संभाली।

 

Similar News