सरकारी स्कूलों के छात्रों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के साथ दिए जाएँगे  मास्क

सरकारी स्कूलों के छात्रों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के साथ दिए जाएँगे  मास्क

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-27 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक में पढऩे वाले 1.35 लाख छात्रों को यूनिफॉर्म के साथ मास्क भी दिए जाएँगे। यूनिफॉर्म और मास्क का वितरण स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जाएगा। जिला शिक्षा केन्द्र ने यूनिफॉर्म और मास्क तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है। जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष तक सरकारी स्कूलों के छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपए उनके अकाउंट में डाले जाते थे। इस साल से निर्णय लिया गया है कि छात्रों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म तैयार कराकर दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को मास्क भी दिए जाएँगे। यूनिफॉर्म के लिए राज्य सरकार की बुरहानपुर स्थित प्रयोगशाला से स्वीकृत कपड़े का उपयोग किया जाएगा। इस काम में स्कूल शिक्षा विभाग, जिला पंचायत, महिला बाल एवं विकास विभाग और नगरीय निकाय सहयोग कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News