पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में छात्रों ने ली शपथ

181 छात्रों को मिली उपाधि पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में छात्रों ने ली शपथ

Safal Upadhyay
Update: 2022-12-20 07:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह रविवार को नवलपुर परिसर पर आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह में परंपरागत परिधान के साथ छात्र पहुंचे तो संस्कार के साथ पूरे परिसर पर अंचल की गौरवशाली संस्कृति की झलक भी दिखी। शिक्षा प्राप्त कर उपार्जित ज्ञान-विज्ञान, कला-कौशल, चिंतन-मनन का राष्ट्र एवं मानवता के हित में किस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं। दीक्षांत समारोह इसके आत्म निरीक्षण एवं आत्ममंथन के अवसर उपलब्ध कराते हैं।

विश्वविद्यालय में 181 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई इसमें 31 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के कुलपति प्रो.राम शंकर व विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी सहित बड़ी संख्या में प्रोफेसर और छात्र उपस्थित रहे।

इन 31 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल व उपाधि

श्रेया मिश्रा, निशा सोनी, अंकिता सिंह, दीपशिखा त्रिपाठी, स्वाति कृपलानी, प्रियंक सिंह परस्ते, अराधना द्विवेदी, सुशांत द्विवेदी, अदिति तिवारी, अंशिका पाठक, निर्मला सिंह, नीतीश कुमार गुप्ता, अरुणेंद्र कुमार पांडेय, विभा मिश्रा, रीतिका शर्मा, साक्षी सिंह, शालनी गुप्ता, मुस्कान सोनी, अलंकृत गर्ग, कल्पना यादव, मो.फराज खान, सुरभि गुप्ता, अंजलि शर्मा, अनुपमा सिंह, रक्षा पांडेय, प्रगति मिश्रा, नितेश राय, आयुष राय, रिया निगम, प्रतिमा, स्वप्निल मिश्रा।

Tags:    

Similar News