कमलनाथ बताए... रतुल पुरी राष्ट्रभक्त है या माफिया: कैलाश विजयवर्गीय  

कमलनाथ बताए... रतुल पुरी राष्ट्रभक्त है या माफिया: कैलाश विजयवर्गीय  

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-06 16:43 GMT


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा करने आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया। सभा में उन्होंनेे कहा कि कमलनाथ बताए कि रक्षा सौदे में कमीशनखोरी और फंड मैनेजमेंट करने वाला आपका भांजा रतुलपुरी देशभक्त है या माफिया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं, कि उनका भांजा इस समय कौन सी धार्मिक यात्रा पर गया है?  गौरतलब है कि इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान पर रविवार को छिंदवाड़ा आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय बताए कि वे माफियाओं के नेता रहना चाहते हैं या फिर भाजपा के। इसी बयान के जवाब में सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रमाण की आवश्यकता नहीं हैं। कांग्रेस के  मुख्यमंत्रियों और नेताओं के नाम गिनाते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में पहले भी सीएम हुए, लेकिन वे व्यवहारिक हुआ करते थे और उन्होंने कभी भी बदले की भावना के साथ काम नहीं किया। लेकिन इस सरकार में लोगों को धमकाया जा रहा है कि वे कांग्रेस ज्वाइन करें, नहीं तो मकान तोड़ देंगे या धंधा बंद करवा देंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ बिहार की राजनीति मध्यप्रदेश में कर रहे हैं। मध्यप्रदेश को बिहार बनाना चाहते हैं यहां लोकतंत्र है और आपको पांच साल बाद फिर से किसानों, बेरोजगारों और प्रदेश की जनता के बीच जाना है।
जेल सिर्फ नागरिकों के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों के लिए भी-
सभा के दौरान श्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को भी आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा कि डेमोके्रसी में सरकार बदलते रहती है। अधिकारी जनता के सेवक है किसी व्यक्ति के नौकर नहीं। यदि अधिकारी संविधान के विरुद्ध, जनता के विरुद्ध कार्य करेंगे तो वे ध्यान रखे कि जेल सिर्फ इस देश के नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि अधिकारियों के लिए भी है। 

Tags:    

Similar News