सरेराह मछली ठेकेदार की हत्या कर शव को घेरकर खड़े रहे आरोपी

पोला पर्व की तैयारियों के बीच हुई वारदात, दहल गया पूरा गांव सरेराह मछली ठेकेदार की हत्या कर शव को घेरकर खड़े रहे आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-06 17:29 GMT
सरेराह मछली ठेकेदार की हत्या कर शव को घेरकर खड़े रहे आरोपी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना। पांढुर्ना के ग्राम वाड़ेगांव में सोमवार को  पोला पर्व की तैयारियों के बीच मछली ठेकेदार की सरेराह हत्या से पूरा गांव दहल गया। शव को घेरकर खड़े रहे आरोपियों की दहशत से गांव में पोला पर्व भी नहीं मनाया गया। देरी से पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार वाड़ेगांव निवासी नारायण पिता भीमराव कुरवाड़े(25) ने उमरी जलाशय में मछली पकडऩे का ठेका लिया था। ठेके के बाद से ही समाज के अन्य लोगों के साथ उसकी अनबन चल रही थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे गांव के पंचायत भवन के पास लोग पोला पर्व की तैयारी में जुटे थे। बैलों की प्रदर्शनी लगानेे मैदान तैयार हो रहा था। तभी लाठी-डंडों से लैस 12 लोगों ने मेला स्थल पर ठेकेदार नारायण पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी, उसके बाद पत्थरों से शव को कुचलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं काफी देर तक आरोपी शव को चारो तरफ से घेरकर खड़े रहे। दहशत की वजह से गांव का एक भी व्यक्ति घटना स्थल पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। देरी से सूचना मिलने के कारण पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लिया। आरोपी अनिल कुरवाड़े, निलेश कुरवाड़े, शैलेश कुरवाड़े सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News