घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई - पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई - पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-05 09:05 GMT
घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई - पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम डुंगरिया में एक घर के बाहर खड़ी कार में किसी अज्ञात तत्व ने आग लगा दी। कार से लपटें उठती देख वाहन मालिक ने आसपास रहने वालों को मदद के लिए बुलाया और उनकी मदद से कार में लगी आग बुझाई तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। वाहन मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ग्राम डुंगरिया निवासी नारायण सिंह राजपूत उम्र 67 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मकान के सामने खाली पड़ी बाड़ी की जगह में वे अपनी नैनो कार  क्रमांक एमपी 20 सीबी 6856 खड़ी करते थे। विगत 6 माह से उस स्थान पर कार खड़ी थी  जिसका ज्यादा उपयोग नहीं होता था। विगत 26 मई की रात साढ़े 9 बजे के करीब अचानक घर के बाहर निकले तो देखा कि कार में आग लगी हुई है। शोर मचाने पर जमा हुई भीड़ की मदद से कार में लगी आग बुझाई, लेकिन तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। उन्होंने आशंका जताई कि किसी अज्ञात तत्व ने कार में आग लगाई है। उक्त मामले में धारा 435 के तहत  मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया गया है। 
चोरी के मामले में फरार आरोपी पकड़ाया
 शहपुरा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी सहित कई अन्य वारदातों में शामिल चोर वर्षों से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात उसे घर में सोते हुए पकड़ा। पकड़े गये आरोपी के क्षेत्र में हुईं कई वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार मगरमुंहा निवासी नीलेश गोंड चोरी के मामले में करीब 6 वर्ष से फरार चल रहा था। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आरोपी अपने घर में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो वह घर पर सोते हुए मिला जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News