पारिवारिक विवाद के बाद बुजुर्ग की मौत का मामला, दो डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम

पारिवारिक विवाद के बाद बुजुर्ग की मौत का मामला, दो डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-13 17:08 GMT
पारिवारिक विवाद के बाद बुजुर्ग की मौत का मामला, दो डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रामबाग में पारिवारिक विवाद के बाद एक बुजुर्ग की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की गुत्थी सुलझाने पुलिस ने बुधवार को दो डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। वहीं पीएम के दौरान जब्त बिसरा जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि रामबाग निवासी 65 वर्षीय महेशदास वैष्णव का मंगलवार को पारिवारिक बातों को लेकर बेटे निरंजनदास से विवाद हो गया था। विवाद के बाद अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर महेशदास वैष्णव को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को दो डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया है। चिकित्सकों ने पीएम रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दम घुटने से बुजुर्ग की मौत-
सूत्रों की माने तो बुजुर्ग की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। लेकिन किस वजह से बुजुर्ग का दम घुटा है, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। पुलिस प्रकरण में उलझी हुई है। पुलिस द्वारा जब्त बिसरा जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- मृतक का दो डॉक्टरों की टीम द्वारा पीएम कराया गया है। बिसरा जांच के लिए लैब भेजा गया है। अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
- विवेक अग्रवाल, एसपी

 

Tags:    

Similar News