पद सँभालते ही काम में जुटे नए निगम कमिश्नर, कहा-महामहिम के आगमन के पहले तैयार हो शहर

पद सँभालते ही काम में जुटे नए निगम कमिश्नर, कहा-महामहिम के आगमन के पहले तैयार हो शहर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-24 09:31 GMT
पद सँभालते ही काम में जुटे नए निगम कमिश्नर, कहा-महामहिम के आगमन के पहले तैयार हो शहर

अपर कलेक्टर संदीप जीआर बने निगमायुक्त, अनूप कुमार बने अपर कलेक्टर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
महामहिम राष्ट्रपति का आगमन 6 मार्च को होना है और उसके लिए शहर को पूरी तरह से तैयार करना हम सब की जिम्मेदारी है। चूँकि अब समय कम बचा है, इसलिए इस कार्य में तेजी लाई जाएगी। हमारा प्रयास होगा कि महामहिम को साफ, सुंदर और स्वच्छ शहर नजर आए। यही कारण है कि पद सँभालते ही मैं मोर्चे पर आ गया हूँ और अब खुद ही हर कार्य की मॉनीटरिंग भी करूँगा। यह कहना है नगर निगम के नए आयुक्त संदीप जीआर का। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के तहत नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार को अपर कलेक्टर बनाया गया है, जबकि अपर कलेक्टर संदीप जीआर को नगर निगम कमिश्नर बनाया गया। आदेश के बाद शाम को ही श्री जीआर ने स्मार्ट सिटी कार्यालय मानस भवन में पद सँभाला और एएसपी अमित कुमार के साथ रिज रोड, चौथा पुल, तीन पत्ती चौक और मानस भवन तक के मार्गों का  जायजा लिया।
मूलभूत सुविधाओं पर रहेगा ध्यान
2013 बैच के श्री जीआर आईबीएम में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, लेकिन समाज सेवा करने वे आईएएस बने। उन्होने कहा कि चूँकि मैं स्मार्ट सिटी में कार्य कर चुका हूँ और शहर को जानता भी हूँ, इसलिए नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। आपसे जब पूछा गया कि निगम की माली हालत ठीक नहीं बताई जा रही है तो उनका कहना था कि इन दिनों हर विभाग में आर्थिक संकट तो है, लेकिन इसे दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी।  कहा जाता है कि संदीप जीआर और अनूप कुमार दोनों अच्छे दोस्त हैं और पदों की अदला-बदली भी दोनों के बीच हुई है। ऐसे में अनूप कुमार सिंह का कहना है कि शासन जो दायित्व देगा उसे पूरा किया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News