संभाग में चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करे, निर्माण कार्य में अवरोध न आने दें

संभाग में चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करे, निर्माण कार्य में अवरोध न आने दें

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-12 07:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने आज आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में निर्माण क्षेत्र के विभागो लोक निर्माण, पीआईयू, सड़क विकास प्राधिकरण, नेशनल हाइवे, राज्य सड़क विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा की। बैठक में तीनो जिलो के संबंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। आयुक्त श्री श्रीवास्वत ने बैठक में संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके यहां चल रहे बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यो एवं अप्रारंभ निर्माण तथा मरम्मत योग्य कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि उनके विभाग अंतर्गत कार्यो में वन विभाग तथा अन्य विभागो से किसी प्रकार की स्वीकृति इत्यादि की आवश्यकता होने पर कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली समयसीमा बैठक में ऐसे प्रकरणो को रखना सुनिश्चित करे ताकि उनका निराकरण जिला स्तर पर ही संभव हो। निर्माण कार्यो में किसी भी स्तर पर अवरोध की स्थिति न बने यह सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कमिश्नर श्री श्रीवास्वत ने निर्माण कार्यो की सतत निगरानी के निर्देश भी दिये।

Similar News