दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ गोंडवाना एक्सप्रेस में बढ़ी

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ गोंडवाना एक्सप्रेस में बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-18 09:12 GMT
दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ गोंडवाना एक्सप्रेस में बढ़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ मुख्य रेलवे स्टेशन पर बढ़ती दिखाई दे रही है। साधारण यात्रियों के साथ त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों का रुझान दिल्ली जाने वाली ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस में बढ़ा है, जिसके कारण पिछले एक सप्ताह के दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस में वेटिंग के ग्राफ में इजाफा देखने को मिल रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार करीब 90 प्रतिशत एक्युपेंसी के साथ प्रतिदिन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में पिछले एक सप्ताह के दौरान यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, जिसके पीछे आने वाले दिनों के त्योहार को कारण बताया जा रहा है। व्यापारी माल की खरीददारी और बुकिंग के लिए इस उम्मीद में दिल्ली जा रहे हैं की कोरोना के संक्रमण काल के दौर में त्योहार की रौनक लौटेगी, बाजार में ग्राहकों के आने से कारोबार को फिर नई जिंदगी मिलेगी। 
मास्क पहनो तभी ट्रेन में सफर कर पाओगे...
मास्क पहनो तभी ट्रेन में सफर कर पाओगे.. बिना मास्क के सफर करने की अनुमति नहीं है। यह बात गुरुवार को सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने मुख्य रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क पहने आए यात्रियों को मास्क और सेनिटाइजर वितरित करते हुए कही। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक ए.के.एस. यादव, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य ए.के. झा, वाणिज्य निरीक्षक राकेश सहाय, नवल अग्रवाल सहित अनेक स्टाफ उपस्थित था। 

Tags:    

Similar News