जिले में अभी तक 478.6 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 798.2 मिली मीटर वर्षा

जिले में अभी तक 478.6 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 798.2 मिली मीटर वर्षा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-12 07:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 11 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 478.6 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 798.2 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 4.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है । अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 11 अगस्त 2020 तक तहसील होशंगाबाद में 601.0 मि.मी., सिवनीमालवा में 444.2, इटारसी में 509.2, बाबई में 367.0, सोहागपुर में 491.8 पिपरिया में 483.0, बनखेड़ी में 548.6, डोलरिया में 238.9 एवं पचमढ़ी में 622.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मि.मी. है ।

Similar News