6 साल पहले जमा कर दिया जुर्माना, फिर भी उपभोक्ता के पास पहुँच गया गिरफ्तारी वारंट

बिजली विभाग का कारनामा 6 साल पहले जमा कर दिया जुर्माना, फिर भी उपभोक्ता के पास पहुँच गया गिरफ्तारी वारंट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-17 17:53 GMT
6 साल पहले जमा कर दिया जुर्माना, फिर भी उपभोक्ता के पास पहुँच गया गिरफ्तारी वारंट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौर निवासी एक बिजली उपभोक्ता को अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। उसके पास अचानक ही गिरफ्तारी वारंट पहुँच गया जिससे उसका परिवार सकते में आ गया। आनन-फानन में न्यायालय की शरण ली गई और हकीकत बयां करने के बाद राहत मिली।
गौर निवासी अशोक कुमार ने एक शिकायत में बताया कि उसने अपने मकान के एक हिस्से में दुकान का निर्माण कराया और वर्ष 2015 में उसमें घरेलू कनेक्शन से ही बिजली ले ली। जानकारी िमलने पर विद्युत मंडल द्वारा कार्रवाई की गई और 4850 रुपयों का जुर्माना लगाया गया। इस पर अशोक द्वारा जुर्माने की राशि जमा की गई और उसकी रसीद भी उसे मिल गई। उसने सोचा मामला खत्म हुआ। विगत दिवस उसके घर में पुलिस पहुँच गई और गिरफ्तारी वारंट दिखाया। इस पर अशोक ने उन्हें जुर्माने की रसीद भी दिखाई लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकती थी इसलिए न्यायालय जाना पड़ा और वहाँ रसीद दिखाई गई तब जाकर मामला शांत हुआ। हालाँकि इस मामले में अब अशोक बिजली अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

 

Tags:    

Similar News