बाइक के लिए प्रताडि़त करते थे ससुराल वाले , मौत - पति, जेठ एवं ससुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

बाइक के लिए प्रताडि़त करते थे ससुराल वाले , मौत - पति, जेठ एवं ससुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-09 08:11 GMT
बाइक के लिए प्रताडि़त करते थे ससुराल वाले , मौत - पति, जेठ एवं ससुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 24 वर्षीय गर्भवती  महिला की इलाज के दौरान मेडिकल में मौत हो गयी थी। महिला की मौत के बाद  मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। मामले की जाँच के दौरान महिला को प्रताडि़त किया जाना उजागर होने पर पुलिस ने आरोपी पति, जेठ व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
प्रताडऩा से हुई मौत 
  सूत्रों के अनुसार थाने में घटना दिनांक को सुरेंद्र लोधी निवासी तेजगढ़ दमोह ने सूचना देकर बताया था कि उसकी छोटी बहन कविता उम्र 24 वर्ष का विवाह ग्राम भीटा निवासी कल्याण ठाकुर के साथ अप्रैल 2018 में हुआ था। विवाह के बाद बहन ससुराल में रह रही थी। 7 दिसम्बर को उसके बहनोई ने सूचना दी थी कि उनकी बहन कविता बीमार है और उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर वह अपने भाई के साथ मेडिकल पहुँचा वहाँ बहन की हालत गंभीर थी। उसकी बहन ने इस दौरान परेशानी का जिक्र किया था और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जाने पर उनके द्वारा पति कल्याण, जेठ राकेश, सुनील व ससुर मुन्ना सिंह द्वारा बाइक की माँग कर प्रताडि़त किया जाना बताया गया था। वहीं पीएम रिपोर्ट में कविता की मौत िडलेवरी के दौरान चिकित्सकीय समस्या के कारण होना बताया गया है। जाँच उपरांत पति, जेठ व ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News