ट्रेन से उतर यात्री पुलिस को देखकर भागा - चुराता था पर्स और मोबाइल 

ट्रेन से उतर यात्री पुलिस को देखकर भागा - चुराता था पर्स और मोबाइल 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-02 08:37 GMT
ट्रेन से उतर यात्री पुलिस को देखकर भागा - चुराता था पर्स और मोबाइल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  सिकंदराबाद एक्सप्रेस से  प्लेटफॉर्म नं. 2 पर उतरे एक यात्री ने जैसे ही आरपीएफ के जवानों को देखा, उसने तेजी से दौड़ लगा दी। यात्री की संदिग्ध हरकत देखकर आरपीएफ को शक हुआ और जब यात्री का पीछा कर पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक धारदार चाकू, चोरी के 7 मोबाइल, दो पर्स मिले, जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरपीएफ टीम के सहायक उप-निरीक्षक आईएन बघेल, अपरबल यादव, संजय तिवारी, मनीष तिवारी आदि स्टेशन नं. 2 पर गश्त कर रहे थे, इसी बीच प्लेटफॉर्म पर सिकंदराबाद एक्सप्रेस आकर रुकी, जिसमें एक कोच से हनुमानताल निवासी नौशाद पिता मो. अकरम उतरा, उसने जैसे ही आरपीएफ की टीम को देखा वो भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू, मोबाइल और पर्स मिले। आरोपी ने ट्रेन में चोरियाँ करने की बात स्वीकार की, जिसे बाद में जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
 

Tags:    

Similar News