हाथ में खाली बाटल लेकर भटकता रहा मरीज - सिविल सर्जन के सामने खोली व्यवस्था की पोल

हाथ में खाली बाटल लेकर भटकता रहा मरीज - सिविल सर्जन के सामने खोली व्यवस्था की पोल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-28 13:57 GMT
हाथ में खाली बाटल लेकर भटकता रहा मरीज - सिविल सर्जन के सामने खोली व्यवस्था की पोल

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे के द्वारा सारी व्यवस्थाएं और महकमे को कोविड वार्ड की ओर स्थानांतरित किया जा रहा है, जिसकी वजह से साधारण बीमारियों से ग्रसित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय के मेडिकल ओपीडी में भर्ती मरीज नितिन सिंह को बुखार एवं चक्कर आने की समस्या थी। 27 अप्रैल की सुबह उसे बाटल लगाई गई। 12 बजे यह बाटल खाली हो गई, जिसे बदलने के लिए कोई भी स्टाफ नहीं आया। इसके बाद उसने खुद ड्यूटी पर मुस्तैद स्टाफ  नर्स मैरलीना थॉमस को सूचना दी, किंतु उसने भी कुछ नहीं किया। जिसके बाद नितिन सिंह के हाथ से रख तक आने लगा और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर भी कोई स्वास्थ्य कर्मचारी उसके पास नहीं पहुंचा। तब वह स्वयं ही अपनी बाटल लेकर पुलिस सहायता केंद्र जहां पहुंचा, जहां उसने इस मामले की शिकायत करने की कोशिश की। बाद में सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते के द्वारा मरीज के बाटल को निकलवाया गया।
 

Tags:    

Similar News