क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति घूमने निकला, फैली दहशत

क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति घूमने निकला, फैली दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-01 08:45 GMT
क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति घूमने निकला, फैली दहशत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन जनपद पंचायत कार्यालय के सामने रहने वाले आनंद मोहन अग्रवाल को केरल से लौटने पर कोरोना संक्रमण के कारण उसके ही घर में क्वॉरेंटाइन कर घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया था। उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए उसने घर के बाहर लगा नोटिस फाड़ दिया और घर से बाहर घूमने के लिए निकल पड़ा। उसे क्षेत्र में घूमता देख लोगों में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी लगने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 
सूत्रों के अनुसार तहसील कार्यालय के कर्मचारी रमेश कुमार पटवा द्वारा पाटन थाने में बीती रात एक शिकायत देकर बताया गया कि वर्तमान में कोरोना वायरस की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पाटन जनपद कार्यालय के पास रहने वाले आनंद मोहन अग्रवाल को  होम क्वॉरेंटाइन के तहत 14 दिनों तक  घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। उनके घर के पास 25 मार्च को  होम क्वॉरेंटाइन स्टीकर चिपकाकर बचाव हेतु कहा गया था।  परन्तु आनंद मोहन अग्रवाल के द्वारा बार-बार उक्त आदेश की अवहेलना की जा रही है। उनके द्वारा 29 मार्च को होम क्वॉरेंटाइन स्टीकर भी निकाल दिया गया एवं लोगों से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। शिकायत पर  आनंद मोहन अग्रवाल के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया एवं उन्हें घर में क्वॉरेंटाइन रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

Tags:    

Similar News