मौत से पहले युवक का वीडियो वायरल; कोरोना जांच नहीं कराई, टाइफाइड का करते रहे उपचार

मौत से पहले युवक का वीडियो वायरल; कोरोना जांच नहीं कराई, टाइफाइड का करते रहे उपचार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-20 17:48 GMT
मौत से पहले युवक का वीडियो वायरल; कोरोना जांच नहीं कराई, टाइफाइड का करते रहे उपचार



- वीडियो सामने आते ही प्रशासन ने सील की क्लीनिक, डॉक्टर फरार
डिजिटल डेस्क अनूपपुर। कोतमा तहसील में एक कथित डॉक्टर के लापरवाही पूर्ण इलाज में एक युवक की जान चली गई। शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवक लकी द्विवेदी (२५) ने शनिवार को मौत से ठीक पहले 2 मिनट 10 सेकंड का वीडियो बनाकर अपनी इस हालत का जिम्मेदार कोतमा में क्लीनिक चलाने वाले डॉ. अशोक राजपूत को बताया। युवक की मौत की सूचना और वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार देर शाम ८.३० बजे पहुंचे तहसीलदार मनीष शुक्ला, बीएमओ डॉ. केएल दीवान, उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह बैंस ने अशोक राजपूत की क्लीनिक सील कर दी। क्लीनिक और घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दी गई। जबकि इसके पहले अशोक राजपूत फरार हो चुका था।
डॉ. अशोक राजपूत मेरी हालत का जिम्मेदार
वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन मास्क लगाए कोतमा पुरानी बस्ती निवासी लकी द्विवेदी ने वीडियो के माध्यम से बताया, मेरी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद मेरी मां और मामा मुझे अशोक राजपूत की क्लीनिक ले गए। जहां मेरी मां कोरोना की जांच करवाने की बात कहती रहीं, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि साधारण टाइफाइड है और उसने टाइफाइड का उपचार प्रारंभ कर दिया। 10 दिन तक अशोक राजपूत के द्वारा दी गई दवाइयां मैं खाता रहा, जिसके बाद मेरी हालत बिगड़ती गई। बाद में मुझे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालत खराब होने के कारण मुझे जिला चिकित्सालय से शहडोल मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां मैं वेंटिलेटर पर हूं और सांस नहीं ले पा रहा हूं। मेरी इस हालत का जिम्मेदार अशोक राजपूत है। उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इस मामले में अशोक राजपूत ने कहा, मेरे क्लीनिक पर युवक अप्रैल में इलाज कराने आया था। उसके बाद दोबारा नहीं आया। कहां-कहां उसने इलाज करवाया, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैंने टाइफाइड का इलाज किया था।   
इनका कहना है...
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अशोक राजपूत की क्लीनिक को सील किया गया है। डॉक्टर कहीं बाहर हैं। उन्हें नोटिस दी जाएगी। पक्ष रखने उन्हें उपस्थित होना पड़ेगा।
मनीष शुक्ला, तहसीलदार कोतमा

Tags:    

Similar News