फिर हाथ लगा छल - लोक निर्माण सेतु ने टेण्डर प्रक्रिया ही कर दी निरस्त, अब ये साल भी ऐसे ही गुजरेगा

फिर हाथ लगा छल - लोक निर्माण सेतु ने टेण्डर प्रक्रिया ही कर दी निरस्त, अब ये साल भी ऐसे ही गुजरेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-27 12:01 GMT
फिर हाथ लगा छल - लोक निर्माण सेतु ने टेण्डर प्रक्रिया ही कर दी निरस्त, अब ये साल भी ऐसे ही गुजरेगा

कटंगा फ्लाईओवर में अडंग़ा 8 30 करोड़ के प्रोजेक्ट को बजट में हरी झण्डी फिर टेंडर भी निकले, अब प्रोसेस ही रद्द!
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कटंगा फ्लाईओवर के निर्माण में बड़ा अड़ंगा आ गया है। पता चला है कि पूरी डीपीआर फाइनल होने के बाद निकाले गए टेंडर को ही रद्द कर दिया गया है और वजह बताई जा रही है बजट की कमी। हाल फिलहाल प्रोजेक्ट की फाइल मंत्रालय में जाकर अटक गई है। कुल मिलाकर यह तय है कि शहर की जनता को कटंगा फ्लाईओवर के लिए और काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।  
30 करोड़ की लागत के इस प्रोजेक्ट को कांग्रेस शासन काल के बजट में हरी झण्डी दिखाई गई। बाद में लोक निर्माण विभाग सेतु ने इसका टेण्डर निकाला और इसकी प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई पर मंत्रालय स्तर पर अधिकारियों ने इसको आगे नहीं बढ़ाया। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बजट के चलते ही इसका बनना अभी संभव नहीं लग रहा है। 
सरकार की प्राथमिकता में नहीं 
कोरोना काल में सरकार की प्राथमिकता में यह फ्लाईओवर नहीं है। आगे इसके निर्माण को लेकर संभावना यही जताई जा रही है कि इस पर अगले साल तक ही कोई प्रक्रिया चालू हो सकती है। गौर तलब है कि केन्द्रीय फण्ड से बन रहे दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर के बाद राज्य फण्ड से कटंगा में फ्लाईओवर बनाने का निर्णय एक साल पहले लिया गया था। इसके लिए बजट भी स्वीकृत किया गया पर अब मामला अटक गया है। 
* इसके बनने से चौराहे पर अभी जो ट्रैफिक जाम की समस्या होती है उससे निजात मिल सकेगी। 
* सदर की ओर से आने वाला व्यक्ति बिना किसी बाधा के नर्मदा रोड की ओर जा सकता है।
* अभी चौराहे पर चारों तरफ कई तरह की बाधाएँ हैं जो यातायात को प्रभावित करती हैं। 
 

Tags:    

Similar News